नई दिल्ली। इन दिनों देश में तेज बारिश के होने से नदी नाले के साथ सड़के पानी से लबालब भरी हुई है। आने जाने के साधनों में दिक्कत आन से लोग घरों के अंदर कैद होकर रह गए है। इतना ही नही सड़कों पर पानी भरने से गाड़िंया बंद होते नजर आ रही है। इस समय टू-व्हीलर हो या फिर फोर-व्हीलर्स में पानी के भराव से साइलेंसर पर इसका असर पड़ता है। जो इंजन पर तेजी से असर डालता है।
लेकिन इनके बीच ओला के द्वारा पेश की गई इलेक्ट्रिक स्कूटर पानी पर चलने के लिए वरदान साबित हो रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह वाटरप्रूफ है। यानी इसमें पानी का असर बिल्कुल भी देखने को मनही मिलता है। ओला की इस वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम S1 प्रो है।
बीते साल, 31 मार्च 2023 को यूट्यूब Aki D Hot Pistonz ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का वीडियो शेयर किया था जिसमें S1 प्रो स्कूटर समंदर के अंदर दौड़ते नजर आई थी। इतना ही नही इस स्कूटर को पानी में काफी देर डुबा कर भी दिखाया गया है जिसके बाद भी यह स्कूटर पहले की तरह रफ्तार पकड़ते नजर आई थी। इस स्कूटर की मोटर के साथ डिस्प्ले भी अच्पूछे से काम कर रहा था। हॉर्न और इंडीकेटर में किसी तरह की कोी खराबी देखने को नही मिली। यहां तक कि काफी देर पानी में डूबे रहने के बाद भी इसके चार्जिंग प्लग के अंदर एक बूंद पानी नहीं गया।
ओला S1 प्रो की रेंज और फीचर्स
ओला S1 प्रो के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस मॉडल के हार्डवेयर में एक ट्यूबलर फ्रेम, एक सिंगल फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनो-शॉक शामिल है। इसमें 7-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है,एंकरिंग सेटअप में 220mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर रोटर शामिल है। ये 3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे की है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक रेंज देता है।