ऑक्सीजन के लंगर मुहिम के तहत पौधारोपण जारी, ग्रामवासियों से लिया गया ये वादा

[ad_1]
NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू
कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School
ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!

आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील

वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!

वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील

मनीष गौनियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की ओर से सभी को ईद_उल_ अजहा बहुत_ बहुत मुबारक

तजम्मुल हुसैन समाजसेवी (पूर्व प्रधान) शिमला बायपास रोड भुड्डी गांव देहरादून की ओर से सभी को ईद उल अजहा बहुत बहुत मुबारक

प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा लगातार पछवादून क्षेत्र में ऑक्सीजन के लंगर मुहिम के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। जिसके तहत 105 ( तुलसी/आम/लीची/संतरा /निंबू) आदि के पेड़ आज छरबा ग्राम में ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी , ट्रस्टी भूपेंद्र सिंह डोगरा , सुभम् शकलानी के द्वारा ग्राम वासियों को देकर उन सभी से उनका संरक्षण करने का वादा लेकर लगवाया गया।

इस अवसर पर पृथ्वी चंद, हरिदास मल्होत्रा, राजमल मल्होत्रा, सुरेश चंदेल शिबू मल्होत्रा राजपाल राणा रंजू देवी विद्या देवी बबली देवी पूजा देवी सुनीता देवी प्रमिला देवी रचू देवी रुक्मणी देवी शीला गुलरिया हंसराज लखनवाल ,गोपाल ,विजय चंदेल ,गुंजन चंदेल, बेबी ,शालू आदि अन्य ग्राम वासीयो का सहयोग प्रप्त हुआ।
ट्रस्ट लगातार पछवादून क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु हर प्रकार से कार्यरत है ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी एवम ट्रस्टी भुपेद्र डोगरा का कहना है कि पेड़ पौधों को प्रत्येक घर घर तक पहुंचाने के लक्ष्य से ट्रस्ट कार्य कर रही ! उनका संरक्षण घर के मुखिया एवं बच्चों द्वारा किया जाना जायेगा ताकि पर्यावरण के साथ साथ हमारी आने वाली पीढ़ी भी पर्यावरण एवं पेड़ों के महत्त्व को समझे।
35 Views