एप्पल ने किया ऐलान, आईफोन 16 सीरीज सितंबर में इस दिन होगा लॉन्च 1
एप्पल हर साल अपना आईफोन न्यू सीरिज के साथ लॉन्च करता है। अभी तक आईफोन 15 सीरिज आ चुकी है। लेकिन अब आईफोन के दिवानो को iPhone 16 का बेसब्री से इतंजार है। एप्पल का न्यू सीरिज आईफोन हर साल सितंबर महीने में लॉन्च होता है। लेकिन डेट के बारे में कंपनी काफी लेट अपडेट देती है। लेकिन इस बार डेट के बारे में भी कंपनी ने जानकारी दे दी है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल iPhone 16 सीरिज 10 सितंबर के दिन लॉन्च हो सकता है। अब आपको iPhone 16 के लिए ज्यादा दिन का इंतजार करने की जरूरत नही है। लगभग एक महीने के भीतर ही iPhone 16 आपके बीच हाजिर हो जायेगा। आईफोन लवर्स के लिए यह गुड न्यूज हो सकती है।
अगर आप iPhone 16 खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइये इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है। हालाँकि कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है जो हम आपके साथ साझा करना चाहते है।
iPhone 16 का डिजाइन होगा दमदार
इस बार एप्पल हर साल की तरह ही चार मॉडल में आईफोन को पेश करने वाला है। जो iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max होने वाले है। यह सभी दमदार मॉडल है आप अपनी बजट के अनुसार मॉडल का चुनाव कर सकते है। अगर बात की जाए डिजाइन के बारे में तो इस बार भी आईफोन के सभी मॉडल के डिजाइन आकर्षक होने वाले है। इसमें आपको बैक साइड ड्युअल कैमरा सेट देखने को मिलेगा तो कुछ मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेट भी होगा।
iPhone 16 डिस्प्ले
अगर बात की जाए iPhone 16 में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में तो इसमें 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी। जबकि iPhone 16 plus सीरिज में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले होने वाली है। iPhone 16 pro में 6.3 इंच और iPhone 16 pro max में 6.9 इंच की डिस्प्ले होने वाली है।
iPhone 16 बैटरी और प्रोसेसर
iPhone 16 सीरिज के सभी मॉडल में धांसू लेवल की बैटरी मिलने वाली है। इसके अलावा बात की जाए प्रोसेसर के बारे में तो इसमें आपको लेटेस्ट A18 pro Bionic प्रोसेसर मिल जायेगा। आईफोन के मॉडल में आपको AI फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है।