एडवांस और दमदार है Mahindra Thar Roxx, ये फीचर्स इसको बनाते हैं धांसू गाड़ी 1

आपको बता दें Mahindra Thar Roxx को भारत में लांच कर दिया गया है। यह पिछली 3 डोर गाड़ी से काफी एडवांस है और इसके आपको पहले की अपेक्षा काफी स्पेस भी मिलता है। इसका डिजाइन काफी जबरदस्त है, जो की इसके लुक में चार चांद लगा रहा है। इस नए मॉडल को ग्राहकों का काफी सारा प्यार मिला है। यदि आप भी Mahindra Thar Roxx को खरीदने के बारे में विचार कर रहें हैं तो हम आपको यहां इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता रहें हैं, जो इसको पहले की 3 डोर थार की अपेक्षा काफी एडवांस बनाते हैं।
मिलेगा ज्यादा स्पेस
आपको बता दें की इस गाड़ी में स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसमें 5 लोग काफी आराम से बैठ सकते हैं। इसके बूट में भी काफी स्पेस दिया गया है। इसमें आप काफी बैग्स भी आराम से रख सकते हैं। कुल मिलाकर इस नई गाडी में आपक काफी अच्छा स्पेस दिया जा रहा है। अतः आप फैमली के साथ अपने सफर का आनंद बिना किसी समस्या से ले सकते हैं।
9 स्पीकर का साउंड सिस्टम
महिंद्रा थार रॉक्स में काफी जबरदस्त साउंड सिस्टम लगा हुआ है। आपको बता दें की इसमें हर्मन कार्डन का साउंड सिस्टम लगाया गया है। इसमें 12-चैनल डेडिकेटेड 560-वाट एम्प्लीफायर को भी लगाया गया है। इसमें प्री-सेट ऑप्शन भी दिया गया है ताकी यूजर अपनी पसंद के गाने सुन सके। देखा जाए तो यह इस गाड़ी का प्रीमियम फीचर है।
आरामदायक सीटें तथा अन्य फीचर्स
Mahindra Thar Roxx में आपको काफी आरामदायक सीटें दी हुई हैं। इसकी पिछली सीट आपका दिल जीत लेगी। इसकी दोनों सीटें वेंटिलेटेड है। सीटें फैब्रिक और क्वालिटी में बेहतरीन हैं हालाकि इनमें थाई सपोर्ट की कमी हैं। आपको इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया जा रहा है। लेकिन यह फीचर आपको इस गाड़ी के AX3L, AX5L और AX7L वेरिएंट में ही दिया जाएगा। इसके अलावा इसके ORVMs काफी बड़े हैं। इनके कारण आपको बाहर का व्यू काफी अच्छे से दिखाई देता है। इस गाड़ी में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं।