उत्तर रेलवे में निकली 4096 पदों पर बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले कर लें आवेदन 1
नई दिल्ली:: यदि आप भारतीय रेल में नौकरी पाने का सपना देख रहे है तो आपनके लिए यह खबर खास साबित हो सकती है। क्योकि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने उत्तर रेलवे में 4000 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत अपरेंटिस के पदों पर भर्ती की जाने है। जो लोग इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अपरेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करने की 16 अगस्त से शुरू कर दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
RRC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
क्लस्टर लखनऊ (LKO): 1397 पद
क्लस्टर अंबाला (UMB): 914 पद
क्लस्टर मुरादाबाद (MB): 16 पद
क्लस्टर दिल्ली (DLI): 1137 पद
क्लस्टर फिरोजपुर (FZR): 632 पद
RRC Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ एसएससी/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा की परीक्षा पास होना जरूरी है इसके अलावा (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण हो. इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
RRC Recruitment 2024: उम्र सीमा
अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा 16 सितम्बर 2024 तक उनकी आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
RRC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
नॉर्दर्न रेलवे भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा।