इस एक हैक का इस्तेमाल करके सफेद कपड़ो से झट से निकाल पाएंगे दाग, आसानी से घर पर ही चमकेंगे सफेद कपड़े

Shirt Cleaning Hacks हमारे साथ अक्सर ऐसा होता है कि हम सफेद कपड़ो पर लगे दाग को ना छुड़ा पाने के कारण कपड़े नहीं पहन पाते और नए कपड़े रखे रह जाते हैं। ऐसे में अगर आप नीचे बताई गई इस तरीके का इस्तेमाल करेंगे तो आप बहुत आसानी से अपने कपड़े पर से दाग छुड़ा सकेंगे।
आज हम आपको जो तकनीक बताने वाले हैं उसे आप अपने घर के वार्डरोब में रखें किसी भी सफेद कपड़े को साफ कर सकते हैं चाहे वह डेली वेयर हो या फिर पार्टी वियर। कई बार जेंट्स के सफेद शर्ट के कॉलर के गंदे दाग कितनी भी कोशिश करने के बाद नहीं छुट्टी उसे साफ करने के लिए नीचे दी गई ट्रिक आपकी बहुत काम आएगी।
टूथपेस्ट दिलाएगा जिद्दी दाग से छुटकारा
अगर आपके सफेद कपड़े पर पुराना जिद्दी दाग है तो उसे छुड़ाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथपेस्ट को डांग वाली जगह पर थोड़ी देर के लिए लगाकर उसे पर नमक छिड़क के 5 मिनट के लिए वैसा ही छोड़ दे। उसके बाद उसे पर हल्के हाथ से पानी डालकर रगड़कर साफ करें आप देखेंगे आसानी से दाग छूट जाएगा। या फिर जरूरत पड़े तो आप एक दो बार ब्रश मार सकते हैं।
Baking soda और vinegar भी है फायदेमंद
अगर आपके पास कोई महंगा कपड़ा है जिस पर आप टूथपेस्ट नहीं लगाना चाहते तो आप बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। सफेद कपड़े की जिस जगह पर दाग लगा है उसे जगह पर पहले थोड़ा विनेगर डालें उसे पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें और फिर 5 मिनट के लिए उसे वैसे ही छोड़ दे। थोड़ी देर बाद साबुन लगाकर उसे जगह को अच्छे से रगड़कर साफ करें और आप देखेंगे की दाग चुटकियों में गायब हो जाएगा।