इलेक्ट्रिक बाइक लांच होते ही ऊपर जा पहुंचा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, सेल में हुई 49% की वृद्धि

ओला ने हालही में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है। जिसके बाद उसके शेयर में 20% की बृद्धि हुई है। ऐसे में शेयर खरीदने वाले लोगों को काफी फायदा हुआ है। बता दें की बृद्धि के बाद में यह शेयर 133 रुपये पर जा पहुंचा है। आपको जानकारी दे दें की बीते 15 अगस्त को ओला ने इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर को लांच किया था। बता दें की कंपनी ने अपनी इस बाइक को तीन मॉडल्स रोडस्टर, रोडस्टर X, रोडस्टर प्रो में पेश किया है।
75% बढ़ा शेयर
आपको जानकारी दे दें की ओला के इस शेयर का इश्यू प्राइस 76 रुपए था। अब तक यह शेयर 75% की बढ़ोतरी को दर्ज कर चुका है। बता दें की HSBC ने इस शेयर को 140 रुपये का बाय टारगेट दिया है।
तिमाही में बेचे 49% वाहन
HSBC ने बताया है की ओला ने जून तिमाही में 49% दोपहिया वाहन सेल किये हैं। इसके अलावा आवश्यक पार्ट्स को भारत में बनाने का लक्ष्य भी ओला ने रखा है। आपको बता दें की ओला ने दो दिन पहले ही अपनी पहली तिमाही के नतीजों को जारी किया है। आकड़ो के अनुसार ओला ने अप्रैल-जून तिमाही में 347 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
बता दें की एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 267 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इस हिसाब देखा जाये तो इस बार घाटा 30% बढ़ा है। बता दें की वर्तमान में ओला का रेवेन्यू 1644 करोड़ रहा है। जब की एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1243 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया था।
2017 में हुई थी स्थापना
आपको बता दें की ओला की स्थापना 2017 में बेंगलुरु में हुई थीं। बता दें की अपनी फैक्ट्री में कंपनी मुख्य रूप से बनाती है। जानकारी दे दें की कंपनी ने मार्च 2024 में 959 एम्प्लॉई थे।