इंतज़ार की मियाद पूरी, 10 सितंबर को आ रहा है iPhone 16, लॉन्च से पहले ही लीक हुए फीचर्स 1

एप्पल के चाहने वालो को हर साल न्यू आईफोन का इंतजार रहता है। कंपनी हर साल सितंबर महीने में नया आईफोन लॉन्च करती है। जिसमे कुछ अपडेट करके पेश किया जाता है। आईफोन 15 सीरिज तक आ चुके है। अब सितंबर में iPhone 16 आने वाला है। iPhone 16 की कंफर्म डेट आ चुकी है कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 10 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। इसलिए अब iPhone के चाहने वालो को ज्यादा दिन का इंतजार नही करना होगा। अब बस एक महीने के भीतर ही iPhone 16 आपके बीच होगा।
iPhone 16 के आने से iPhone 15 के दाम घटे
iPhone 16 के आने से अब iPhone 15 के दाम में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप iPhone 15 खरीदना चाहते है तो यह मौका आपके लिए अच्छा है। आपको iPhone 15 इन दिनों में रियल कीमत से लगभग 15,000 रूपये कम कीमत में मिल सकता है। iPhone 15 की न्यू कीमत जानने के लिए एक बार आप ई-कोमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जरुर विजिट करे। आपको तगड़ा बेनेफिट्स मिल सकता है। iPhone 15 खरीदने के लिए आपको इस मौके को जरुर पकड़ना चाहिए।
iPhone 16 के कुछ फीचर्स आये सामने
वैसे तो एप्पल का कोई भी आईफोन लॉन्च होने के पहले उसमे मिलने वाले फीचर्स के बारे में ग्राहकों को जानने की उत्सुकता होती है। लेकिन जल्दी इसके फीचर्स लीक नही होते है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार iPhone 16 में लोगो गोल्ड कलर का हो सकता है। इसके अलावा iPhone 16 iOS 18 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.1 इंच के करीब डिस्प्ले हो सकती है। यह सभी अनुमानित फीचर्स है अब iPhone 16 के आने के बाद ही पता चलेगा की ग्राहकों इस बार कैसे फीचर्स मिलने वाले है।