आर्ट ऑफ लिविंग व वन विभाग का वृक्षारोपण महोत्सव

ओरमांझी. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को ओरमांझी पंचायत सचिवालय में आर्ट ऑफ लिविंग व वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने राजकीय मवि परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं 1000 पौधा लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य को सफल बनाने के 100 लोगों ने जल और वन को बचाने का संकल्प लिया. रामटहल चौधरी ने कहा कि पौधरोपण सिर्फ पर्यावरण ही नहीं, बल्कि आनेवाली पीढ़ियों के लिए भी महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक-एक पौधे लगाये. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा, रेंजर जितेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट हेड प्रवीण कुमार, डॉ पारसनाथ महतो, प्रमुख अनुपमा देवी, मुखिया दीपक बड़ाइक, सत्यनारायण तिवारी, ललिता मेहता, आरती कुजूर, रंधीर चौधरी, उमाशंकर साहू, सतीश बड़ाइक, सोनाराम महतो, नीरज नायक, साध्वी आत्म स्वरूपा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है