आनंदा डेयरी दे रही दूध, दही, पनीर, घी के नाम पर जहर, जांच में हुआ बड़ा खुलासा 1

नई दिल्ली। भारत में ज्यादातर लोग डेयरी की अपेक्षा डेयरी मुक्त दूध ब्रांड से दुग्ध उत्पादों को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। जिसमें Amul Milk, Mother Dairy जैसे सर्वश्रेष्ठ ब्रांडों से दूध प्रोडेक्ट खरीदते है। इनके बीच बुलंदशहर की आनंदा डेयरी भी अपनी अच्छी गुणवत्ता के प्रोडेक्ट बेचने के लिए जानी जाती थी लेकिन अभी हाल में हुई जांच में जो नमूने सामने आये है उसमें दूध, दही, पनीर, घी के नाम पर जहर दिया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में दुग्ध उत्पादों की हो रही लगातार जांच से जो परिणाम सामने आ रहे है वो चौंका देने वाले साबित हो रहे है। जिसमें बुलंदशहर की आनंदा डेयरी फिर से विवादों में घेरे में आ गई है। अभी हाल ही में हुई रायबरेली की प्रयोगशाला की जांच में जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें आनंदा डेयरी के दूध से लेकर घी, पनीर के नमूने फेल हुए हैं, जबकि इससे पहले आगरा मेरठ सहित अन्य प्रयोगशाला में भी आनंदा डेयरी अपने प्रोडेक्ट को लेकर गलत साबित हुई है।
इस मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने कोर्ट में आनंदा डेयरी के संचालक पर जुर्माना लगाने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है आनंदा डेयरी में हो रही बार बार जांच के बाद हर बार ऐक सा ही परिणाम देखने को मिल रहा है। जिसके चलते प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त ने पूरे प्रदेश के समस्त मंडलीय सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को पत्र भेजकर दूध उत्पादों में हो रही हेराफेरी की जांच कर कार्रवाई और जुर्माने के दायरे को बढ़ाने का निर्देश जारी किए है।
लोगो के लिए भरोसेमंद मानी जाने वाल आनंदा डेयरी लोगों धोखा देते हुए उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करती आ रही है, लगातार पैकिंग के अंदर बंद दूध, दही, मक्खन, पनीर में घटतौली की भी शिकायत लगातार देखने को मिल रही है जिसके बाद हुई जांच में यह बात भी सही साबित हुई।