अश्विन को मिला करारा जवाब, मैंकडिंग करने की चेतावनी
Tamil Nadu Premier League जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं फिलहाल तमिलनाडु प्रीमियर लीग जोरोशों से चल रहा है। ऐसे में एक मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन दिया। लेकिन गेंदबाज ने उन्हें एक अलग ही अंदाज मांकडिंग करने की चेतावनी दे डाली।
हालांकि सामने आई अपडेट के मुताबिक आपको बता दे गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले ही क्रिच के बाहर निकल गया था। और किसी तरह अश्विन इस गेम से खुद को बचा पाए। मैच के इस वीडियो को लगातार लोगों द्वारा खूब वायरल किया जा रहा है।
वाइरल हो रहा विडियो
इसी के साथ ही आपको बता दे स्पिनर एस मोहन प्रसाद ने नॉन स्ट्राइक छोर पर रविंद्र अश्विन को नॉन स्ट्राइकिंग और पर चेतावनी देकर सबक सिखाया। अक्सर रविंद्र अश्विन बल्लेबाजों को नॉन स्ट्राइक और पैर रखते हैं मगर इस बार उनके पार्टनर इस मोहन ने उन्हें उन्हीं के अंदाज में सबक सिखाया। और इस वजह से वह घरेलू क्रिकेट लीग में खुद ही अपने तरीके का शिकार बन बैठे।
अश्विन को मिली चेतावनी
Tamil Nadu premier League में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन दिलचस्प था क्योंकि अश्विन ने नॉन स्ट्राइक छोर पर प्लीज छोड़ने वाले बल्लेबाज को चलने दी और केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्हें आउट भी किया। वही इंडियन प्रीमियर लीग में जोस बटलर के साथ हुए मांकडिंग के उसे दृश्य को भला कौन भूल सकता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह सभी वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है।