अब बाइक और स्कूटर पर पीछे बैठने पर कटेगा मोटा चालान, लागू हो रहें हैं ये नए नियम 1

यदि आप किसी प्रकार का वाहन चलाते हैं तो आपको पता होगा ही की सड़क पर वाहन चलाते समय कई प्रकार के ट्रैफिक नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। हालांकि कई लोग इन नियमों की परवाह नहीं करते हैं और वे अपने हिसाब से वाहन चलाते नजर आते हैं।
इसी को देखते हुए अब विशाखापट्टनम ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त हो गई है। अतः अब 1 सितंबर से यहां नए ट्रैफिक रूप जारी किये जा रहें हैं। जिनके तहत अब स्कूटर या बाइक चलाते हुए राइडर को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अब जरुरी होगा।
हाईकोर्ट ने दिया आदेश
आपको बता दें की हाईकोर्ट के आदेश के बाद में अब विशाखापट्टनम में दो पहिया वाहन के पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना जरुहरी होगा। बढ़ते हुए सड़क हादसों के कारण कोर्ट ने यह फैसला लिया है। बता दें की यह नियम 1 सितंबर से लागू हो जाएगा और इसका पालन न करने वाले लोगों पर 1035 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। हालही में शहर के डीएम तथा पुलिस आयुक्त ने बैठक की थी, जिसमें कहा गया अतः की आम जनता इन नियमों का पालन नहीं करती है तो उसको कई प्रकार की कठनाईयो का सामना करना पड़ सकता है।
1035 रुपये का हो सकता है जुर्माना
विशाखापट्टनम पुलिस का कहना है की यदि कोई व्यक्ति इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसको 1035 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा तीन महीने के लिए नियम तोड़ने वाले का लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस ने हेलमेट की क्वालिटी को लेकर भी जनता को आगाह किया है। पुलिस का कहना है की सिर्फ ISI मार्क वाले हेलमेट का यूज करें अन्यथा आप पर एक्शन लिया जा सकता है। जानकारी दे दें की दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में पीछे बैठे वाले व्यक्ति का भी हेलमेट पहनना जरुरी होता है।
वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दें की यदि आप कार ड्राइव कर रहें हैं तो अपनी सीट बेल्ट जरूर लगाएं। सीट बेल्ट न लगाकर वाहन चलाने के कारण हजारों लोगों का चालान प्रतिदिन कटता है। इसके अलावा कार में बैठे अन्य लोगों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए कहें। यदि आप बाइक या कार जैसे किसी भी वाहन को चलाते हैं तो आप उस समय मोबाइल पर बात न करेँ। ऐसा करना ट्रैफिक नियमों का उल्ल्घंन माना जाता है। ऐसा करने पर आपको ड्राइव करने में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अतः ऐसा न करें।