अपने लेवल को क्रॉस कर रहा बीसलपुर बांध, कभी भी बज सकता है सायरन, खुल सकते है गेट 1
नई दिल्ली। राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला बीसलपुर बांध काफी लंबे समय के बाद पानी से भरा हुआ देखा जा रहा है। लेकिन इसका जलस्तर अब इतनी तेजी से बढ़ रहा है, की प्रशासन को भी अलर्ट होना पड़ रहा है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन की ओर से आस पास में रहने वाले लोगों को वहां से हट जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। लागातर हो रही तेज बारिश से इस बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
शनिवार सुबह तक इस बांध का जलस्तर 313.09 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। जिसके बाद पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 16 सेमी बढ़ा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यदि बारिश के हालात ऐसे ही रहे, तो बांध का पानी कभी भी अपने लेवल को पार कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो 20 साल में सातवीं बार बीसलपुर बांध एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेगा। इसको लेकर राजधानी जयपुर सहित 3 जिलों के लोगों में खासा उत्साह है।
राजस्थान के सबसे बड़े बांध बीसलपुर बांध में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए अब कभी भी सायरन बजाने की अवाज सुनी जा सकती है। और इसके गेट खोले जा सकते है। इस बांध में हर घंटे तेजी से पानी आ रहा है। जिससे बांध पूरी तरह से लबालब भर चुका है। ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारी इस बांध को और भरने से पहले सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियों में जुट गए हैं।
पिछले चौबीस घंटे का रिकार्ड
15 अगस्त के दिन इस बांध का जलस्तर सुबह छह बजे तक-312.73 आरएल मीटर था जो 16 अगस्त की सुबह छह बजे तक बढ़कर 312.93 आरएल मीटर के करीब या। 17 अगस्त सुबह छह बजे इसका भराव-313.09 आरएल मीटर के बीच पहुंच गया
गेट खोलने से पहले की प्रक्रिया
बांध का गेट जब खोला जाएगा तो उससे पहले आस-पास के गांवों में मौखिक तौर पर सूचना दी जाएगी।
बांध खोलसे पहले सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया जाएगा। ताकि आस-पास के इलाके के लोग सतर्क हो जाएं।
डेम के आस-पास के लोगों और वाहनों का हटाया जाएगा।