अपने मोबाइल में ओपन करें Whatsapp और भर दें ITR, बेहद आसान 1

नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न(ITR) फाइल करने के लिए अब आपको किसी ऑफिस में या फिर किसी के दरवाजे पर जाकर नही भटकना होगा। क्योकि अब आप घर बैठे Whatsapp की मदद से ITR फाइल कर सकते है। अब इस प्रक्रिया को असान बनाने के लिए Whatsapp बेस्ड आईटीआर फाइलिंग समाधान लॉन्च किया गया है। जिससे आपते लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भरना बेहद आसान हो गया है।
दरअसल, क्लियरटैक्स (ClearTax) ने व्हाट्सएप पर AI टेक्नोलॉजी से इस खास फीचर को लॉन्च किया है, जो चैट-आधारित बातचीत के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करेगा। इससे अभी फिलहाल आप ITR 1 और ITR 4 फॉर्म भर सकते हैं, बाद मे इस फीचर को और अधिक बढ़ाए जाने की योजना है।
ClearTax की खासियत
इस एप में आपको अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड सहित 10 भाषाओं की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस को इस तरीके से बनाया गया है कि आप बिना किसी परेशानी के आसानी से फॉर्म भरकर उसका भुगतान कर सकेंगे। यदि की परेशानी आती भी है तो AI बोट से हर स्टेप में आप मदद ले सकते हैं। साथ ही यह तकनीक आपको इस बात की भी जानकारी देगी कि कौन सा टैक्स आपकी बचत करा सकता है।
क्या है प्रोसेस?
Whatsapp पर आईटीआर फाइलिंग करने के लिए आपको सबसे ClearTax Whatsapp नंबर सेव करना है। फिर उस नंबर पर ‘Hi’ भेजना है।
इसके बाद आपको 10 भाषाओं में से किसी एक का चयन करने को कहा जाएगा।
इसके बाद आपको अपने पैन, आधार और बैंक अकाउंट की जानकारी सबमिट करनी होगी, इसके बाद आप जरूरी दस्तावेजों को इमेजेज या ऑडियो-टेक्सट मैसेज के रूप में भेज सकते हैं।
इसके बाद आपको आईटीआर 1 या आईटीआर 4 फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपकी मदद AI बॉट करेगा.
फॉर्म भरने के बाद एक बार उसे अच्छी तरह से जांच लें, जहां गलती हो, उसे आप एडिट भी कर सकते हैं।