कम कीमत में लॉन्च हुई Honda Activa Electric, फुल चार्ज में देगी 280Km का रेंज

होंडा एक्टिवा एक नामी स्कूटर माना जाता है। हर कोई होंडा एक्टिवा के बारे में जानते है। आपमें से काफी लोगो के पास एक्टिवा होगा भी और आप चलाते भी होगे। होंडा एक्टिवा अभी तक पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध था। लेकिन अब आपको होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिकल वर्जन में भी देखने को मिल सकता है। इन दिनों सभी नामी कंपनियां इलेक्ट्रिक वर्जन बाइक और स्कूटर बना रही है। ऐसे में अब होंडा भी अपनी ही एक्टिवा को इलेक्ट्रिक वर्जन में लोगो के साथ पेश करने का मन बना लिया है। जिसे Honda Activa Electric नाम दिया जायेगा। इस गाडी के लॉन्च होने के पहले इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स सामने आये है। इसके ही बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है।
Honda Activa Electric में मिलने वाले फीचर्स
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक वर्जन में काफी दमदार सॉलिड रूप में पेश होने वाली है। आज का समय टेक्नोलोजी का समय है ऐसे में गाडी में भी भरपूर टेक्नोलोजी दी जाएगी। Honda Activa Electric में मिलने वाले फीचर्स काफी एडवांस लेवल के होने वाले है। अगर बात की जाए Honda Activa Electric में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको आरामदायक वाइड सीट, अंडर सीट स्पेस, स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्यूबलैस टायर, डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, एलॉय व्हील, LED हैडलाईट, LED टेललाईट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएगे। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर होने वाले है जो Honda Activa Electric स्कूटर को काफी सुविधाजनक बनाने वाले है।
Honda Activa Electric स्कूटर की रेंज
Honda Activa Electric स्कूटर लेने के बाद आपका फायदा ही फायदा होने वाला है। सबसे पहले तो आपको पेट्रोल के लिए एक रुपया भी खर्चा नही करना पड़ेगा। आप अपने घर की इलेक्ट्रिक सुविधा से ही Honda Activa Electric गाडी को चार्ज कर पाएगे। इसमें आपको पेट्रोल इंजन की जगह पर बैटरी बैकअप दिया जायेगा। जो काफी तगड़ी बैटरी होने वाली है। होंडा कंपनी का दावा है की Honda Activa Electric स्कूटर को फुल चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लगेगा। फुल चार्ज हो जाने के बाद यह गाडी आपको 280 किलोमीटर की रेंज देगी।
Honda Activa Electric कीमत
Honda Activa Electric स्कूटर की कीमत भारत में 1 लाख रूपये के करीब हो सकती है।