अनंत अंबानी की शादी में दिखी मुगल शासक शाहजहां की कलगी!, मां के बाद बेटे नें भी खास अंदाज से पहन खीचां लोगों का ध्यान 1

नई दिल्ली: 12 जुलाई के सम्पूर्ण हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चटा आज भी लोगों को जुबा पर बनी हुई है। दो शानदार प्री-वेडिंग सेरेमनी के साथ पूरे एक हफ्ते तक चली इस शादी में कई पारंपरिक कार्यक्रम देखें गए , जिसमें पूरे साधु संतो के मंत्रोच्चारण का अलग रंग देखने को मिला।
अंबानी परिवार के बेटे की हुई इस शादी में अबानी परिवार का हर सदस्य मंहगे आभूषणों के अलावा हीरे-जवाहरात के साथ अनोखे डिजाइनों से से बने कपड़े हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे।
मुगल सम्राट शाहजहां की कलगी
अंबानी परिवार की यह शादी ‘बांटने में ही प्यार है’ के सिद्धांत पर अधारित थी, इस राजसी ठाठ वाली शादी में एक राजसी कलगी भो अलग से शोभा बढ़ा रही थी जिसें अनंत अबानी ने अपने बाजूओं में पहन रखा था। यह कलगी एक समय मुगल सम्राट शाहजहां के सिर की शोभी हुआ करती थी। जिसमें माणिक्य, हीरे और प्राचीन स्पिनेल से बनी हुई है। इस खूबसूरत बाजूबंद की कीमत ही करीब 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कहां से आई ये कलगी?
मई 2024 में इसी कलगी को नीता अंबानी मुंबई में हुए मिस वर्ल्ड कार्यक्रम में पहने नजर आई था। उनके चैरिटी कार्यों के लिए उन्हें ‘ब्यूटी विद परपज ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था जिसमें उन्होने सोने और जरी से बनी खूबसूरत काले रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी थी।और इसी कलगी को उन्होंने बाजूबंद की तरह पहना था। परंपरागत रूप से, इस कलगी को पगड़ी के साथ पहना जाता है, ताकि उसकी शाही शान और सम्मान बढ़ जाए। इस कलगी की लंबाई 13.7 सेमी और चौड़ाई 19.8 सेमी है और इसे माणिक्य, स्पिनेल और हीरे जैसे रत्नों से सजाया गया है।