Fashion
अधिवक्ता मोहम्मद नाजिम बने किसान यूनियन टिकैत में कानूनी सलाहकार

[ad_1]
NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू
कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School
ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!

आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील

वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!

वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील

मनीष गौनियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की ओर से सभी को ईद_उल_ अजहा बहुत_ बहुत मुबारक

तजम्मुल हुसैन समाजसेवी (पूर्व प्रधान) शिमला बायपास रोड भुड्डी गांव देहरादून की ओर से सभी को ईद उल अजहा बहुत बहुत मुबारक

बिजनौरः आज ग्राम भागूवाला तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर में हाजी साजिद के आवास पर भारतीय किसान यूनियन की एक विशाल जनसभा हुई । जिसमें एडवोकेट मोहम्मद नाज़िम को मानोनियन पत्र सौंपा गया।

वहीं इस जनसभा में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया और जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी का फूल माला वे ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। जनसभा की अध्यक्षता मोहम्मद फारूक ने की। वहीं संचालन संजीव सिंह ने किया।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ,जिला महासचिव मुकेश कुमार, प्रांतीय नेता अजय वालियान, सुनील कुमार , मुकुल कुमार , हाजी साजिद,मो वाजिद गुलशादाब, तस्लीम, नेता महिपाल ,ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
6 Views