अजय सोलंकी स्टारर “दद्दी कु बक्सा” लगातार तीसरे दिन भी रही हाऊसफुल

[ad_1]


R.A कंस्ट्रक्शन की ओर से सभी क्षेत्र वासियों को पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक। शुभकामनाएं

विकासनगर। गढ़वाली सिनेमा में सुपर स्टार में शुमार विकासनगर निवासी अजय सोलंकी स्टारर गढ़वाली फीचर फिल्म “दद्दी कु बक्सा” सिनेमा हाल में धूम मचा रही है। देहरादून में सफल प्रदर्शन के बाद विकासनगर में भी यह फिल्म तीसरे दिन भी हाऊसफुल रही।
शहर के उपासना टाकीज में लगी गढ़वाली फीचर फिल्म “दद्दी कु बक्सा” पहाड़ की संस्कृति, परंपरा, पलायन और पारिवारिक पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म को बड़े ही बेहतरीन ढंग से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। जिसमें पुरूषोत्तम जेठूरी, पद्म गोसाईं, अजय सोलंकी, विजय भारती, शिवानी भंडारी, प्राची पंवार, शिव कुमार, राजेश जोशी, आनन्द शिसवाल, कंचन, आयुषी जुयाल और राय सिंह रावत मुख्य भूमिका में हैं। निर्माता निर्देशक विजय भारती है, जबकि संगीतकार संजय कुमोला, गीत विजय भारती और प्रीतम भरतवाण, पटकथा विजय भारती की है। वहीं फिल्म में सबसे अहम दादी का किरदार मंजू बहुगुणा ने निभाया है।
आपको बता दें कामेडी से भरपूर यह फिल्म देहरादून के सिल्वर सिटी में दो सप्ताह के सफल प्रदर्शन के बाद बीते शुक्रवार विकासनगर के उपासना टाकीज में लगी है, जहां फिल्म के सभी शो लगातार हाउसफुल जा रहें हैं। जिससे फिल्म के कलाकार और निर्माता निर्देशक काफी उत्साहित हैं। वहीं दर्शकों का भी मानना है कि यह फिल्म अब तक की बनी गढ़वाली फिल्मों में सबसे बेहतरीन है, जिसमें सभी कलाकारों ने अपने अपने रोल को बखूबी निभाया है।

अजय सोलंकी इससे पहले सीडी और यूट्यूब पर मचा चुके हैं धमाल
विकासनगर। शहर के युवा और गढ़वाली सुपर स्टार अजय सोलंकी गढ़वाली फीचर फिल्म “दद्दी कु बक्सा” में कृष्णा के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की पटकथा कृष्णा और दादी के इर्द-गिर्द ही घूमती है। बता दें कि अजय सोलंकी की बड़े पर्दे की यह पहली फिल्म है, जबकि वह इससे पहले गढ़वाली, जौनसारी, कुमाऊनी और हिमाचली बोली भाषा में बनी वीडियो एलबम झुमका, छल कपट , काजल, हुलिया 6 नंबर पुलिया, बेबी सोना, झपकी जांदी आंखे, तेरी नाचनी खूंटी, सोबनी बाना, सुरमा, मंगला मालकिन, टकोरिया बांध, कॉकटेल पार्टी, धुन मा, भीड़ भाड़, शिवानी, बंगाला चूड़ी, छल पट्टी आदि सैकड़ों गानों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं।

25 Views

[ad_2]
Exit mobile version