अखिलेश, मुलायम, मायावती सब रह गए पीछे, CM योगी आदित्यनाथ ने मारा बड़ा छक्का 1

वर्तमान के उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ ने अपने नाम एक रिकोर्ड करके मानो छक्का जड़ दिया है। दरअसल उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा दिन तक सीएम रहने का रिकोर्ड बना लिया है। जैसे की आप सभी लोग जानते है की मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश यादव बड़े कद्दावर नेता माने जाते है। यह सभी बड़े नेता भी मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके है। लेकिन इन्होने भी मुख्यमंत्री पद पर रहकर इतना बड़ा कार्यकाल नही संभाला है जो वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दिखाया है।
योगी आदित्यनाथ का लंबा सफर
योगी आदित्यनाथ सालो से उत्तरप्रदेश के सीएम पद पर है। लेकिन अब इनके नाम एक नया रिकोर्ड कायम हो चूका है। योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के सबसे ज्यादा दिन तक रहने वाले मुख्यमंत्री बन चुके है। इन्होने 7 वर्ष 148 दिन तक सीएम बने रहने का रिकोर्ड बनाया है। कोंग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर सम्पूर्णानन्द इससे पहले सबसे ज्यादा दिन तक यूपी के सीएम रह चुके है। इसके बाद अब सीएम योगी ने इनका रिकोर्ड तोड़ यह रिकोर्ड अपने नाम किया है।
बड़े नेता रह गए पीछे
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह जैसे बड़े नेता तो इनके आसपास भी नही है। इनका रिकोर्ड तो कब का टूट चूका है। मायावती चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रह चुकी है। जबकि मुलायम सिंह भी तीन बार सीएम पद के लिए शपथ ले चुके है। लेकिन फिर भी यह कीर्तिमान अपने नाम स्थापित नही कर पाए है।
अगर बात की जाए मायावती के बारे में तो वह चार बार यूपी की सीएम बनी लेकिन उनका कार्यकाल 7 साल 16 दिन का था। जबकि बात की जाए मुलायम सिंह की तो वह तीन बार यूपी के सीएम रह चुके है। लेकिन उनका कार्यकाल 6 वर्ष 274 दिन का था। अब योगी आदित्यनाथ ने इनका रिकोर्ड तोड़ सबसे लंबे कार्यकाल वाले यूपी के सीएम बने है। योगी का यूपी के सीएम पद पर 7 वर्ष 148 दिन का कार्यकाल हो चूका है। अभी भी योगी सीएम पद पर बने हुए है। यह रिकोर्ड और लंबा चलने वाला है।