अंबानी के यहां शादी समारोह में पहुचें धीरेंद्र शास्त्री का इस डॉक्टर ने खोला राज, पर्ची निकालकर किया बड़ा खुलासा 1

नई दिल्ली। बुंदेलखंड की धरती से लेकर अब देश विदेश तक अपने पर्ची खोलकर सच्चाई बताने बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूरी दुनियां में अपना डंका बजा चुके हैं, लेकिन अंबानी की शादी में उनका पर्ची किसी डॉक्टर के द्वारा निकालकर उनके भविष्य के बारे में बता देना काफी चर्चा में बना हुआ है। बाबा बागेश्वर यानी कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पर्ची एक डॉक्टर ने निकालकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिसे सुनने के बाद बाबाजी खुद हैरान हो गए है।
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने भक्तों के बीच बैठकर पर्ची की द्वारा उनकी समस्या की समाधान करते है। और सी तरह से गावगाव से लेकर शहर फिर देश विदेश में वो अपने कारनामे से ऐसे चर्चित हो गए कि उन्हें उद्योगपित मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह में शामिल करने के लिए निमंत्रित कर दिया।
डॉ.अशोक ने निकाली पर्ची
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह में पहुचे बाबा बागेश्वर की कई तस्वीरे वायरल हुई। जिन्हें देखकर मुंबई के हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. अशोक सिन्हा ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में उन्हें एक पर्चे के द्वारा उनके बालों को लेकर कुछ सलाह दी है।
हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट ने क्या दी सलाह, जानिए
दरअसल डॉ. अशोक सिन्हा का मुंबई में एडोन हेयर क्लीनिक है। उन्होनें एक वीडियो शेयर करके पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बालों को लेकर उन्हे गंजेपन से बचने की सलाह दी हैं। वायरल वीडियो में डॉक्टर बता रहे है- ये हैं बाघेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। ये दुनियाभर की पर्ची निकालकर उनकी समस्या का समाधान करते हैं लेकिन, आज मैं उनकी पर्ची निकालकर उनकी समस्या बता रहा हूं।
इस पर्ची के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सिर के क्राउन एरिया में थर्ड लेवल का थिनिंग, फ्रंट और मिड स्कल एरिया में सेकंड लेवल का थिनिंग और दोनों एंगल में बाल्डनेस है। यह जेनिटिक कारणों से है। डॉक्टर ने आगे कहा कि बाबा कृष्ण शास्त्री के मिड स्कल से पता चलता है कि वे समय पर खाना नहीं खाते, देर रात तक सोते हैं,और प्रोटीन से ज्यादा मिठाईयों का सेवन करते हैं।