अंडे के अंदर से निकला जब विशाल किंग कोबरा, देखते ही लोगों के छूटे पसीने
नई दिल्ली।सापों के वीडियो तो आपने काफी देखें। बारिश के इस मौसम में इस समय हर जगह सांप देखने को मिल सकते है। किसी किसी वीडियो में तो सांप अपने बच्चों के साथ बसेरा डाले नजर आता है। ऐसी ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक अंडे से किंग कोबरा (King Cobra) को निकलते देखा गया है। जो किसी भयानक सांप से कम नही लग रहा है।
अक्सर सापों के अंडे से हमने काफी छोटे छोटे पतले सांप देखें हैं। लेकिन इस सांप का भयानक रूप देख हर कोई दहशत में है। कोबरा के बच्चे का अंडे से निकलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लोगों इस वीडियो को देखकर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
The birth of a baby cobra pic.twitter.com/DA8PnbGv1Y
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 15, 2024
वीडियो देख हैरान रह गए यूजर्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसमें आप देख सकते है कि एक शख्स के हाथ में अंडा रखा हुआ है और उस अंडे में से किंग कोबरा निकलते नजर आ रहा है। वीडियो में छोटे से सांप को पूरी तरह से अंडे से बाहर निकल चुका है।और बार बार पने प्रकृतिक आचरम के समान फन फैलाकर ढसने को कोशिश भी कर रहा है।
वीडियो में कोबरा का बच्चा अपनी जीभ निकालते दिख रहा है। इस नवजात कोबरा को देख लोगें में डर समाया हुआ है। अंडे से निकलने के बाद कोबरा का बच्चा आगे-पीछे की जीभ निकालकर वातावरण को जानने को कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को को देखना लोग बेहद पसंद कर रहे है जिसे अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
किंग कोबरा के बारे में
बता दें कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला जीव माना जाता है। जिसकी लंबाई अठारह फीट से ज्यादा की होती है। किंग कोबरा एकमात्र ऐसे सांप हैं जो अपने बच्चों के लिए घोंसला बनाने के लिए जाने जाते हैं।
[ad_2]